Indira Gandhi National Open University (IGNOU) Study Centre Code - 48042
मोबाइल नं: +91 94153 54103
ईमेल: mbsacell@gmail.com
महाविद्यालय में जनवरी 2016 से इग्नू का अध्ययन केन्द्र स्थापित हो गया है, जिसमें ऐसे छात्र जो किन्ही कारणों से नियमित शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं वे बी०ए०/बी0ए0जी0, बी०काम0/बी0काम0जी0, एम०ए० हिन्दी, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास आदि की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे तथा डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स नियमित अध्ययनरत छात्र अपने अध्ययन के साथ-साथ कर सकते हैं, इसके अन्तर्गत वर्ष में दो बार जनवरी एवं जुलाई में प्रवेश लिया जाता है तथा परीक्षाएं भी दो बार आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र प्राचार्य, प्रो0 पुरूषोत्तम सिंह तथा डॉ0 रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेण्ट प्रोफेसर-शिक्षाशास्त्र से सम्पर्क कर सकते हैं।