Email: mbscollegevaranasi@gmail.com

Contact No: 0542-2632395, 2632944, 2990724

दर्शनशास्त्र, विभाग

महाराज बलवंत सिंह पी॰जी॰ कालेज, गंगापुर, वाराणसी के कला-संकाय में स्नातक स्तर पर दर्शनशास्त्र विषय की अस्थायी मान्यता वर्ष 2018 में प्राप्त हुई एवं वर्ष 2022 में स्थायी मान्यता प्राप्त हुई। दर्शन शास्त्र विभाग की स्थापना काल से ही प्रथम प्राध्यापक के रूप में डा॰ सत्य प्रकाश सिंह की नियुक्ति हुई। 2018 में अपनी स्थापना के प्रथम वर्ष में 17 छात्रों के प्रवेश से कक्षाएं संचालित हुई।

छम्च् के अन्तर्गत तीन मेजर एवं एक माइनर विषय की कक्षाएं संचालित होती हैं। शैक्षणिक वातावरण को गुणवत्तापरक बनाने हेतु आपस में छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद, निबन्ध लेखन एवं एसाइनमेंट तथा प्रायोगिक रूप में योग क्रिया का प्रशिक्षण भी कराया जाता है। समय-समय पर प्रत्येक माह सेमिनार एवं संगोष्ठी का भी आयोजन छात्रों के बौद्धिक सम्वर्द्धन हेतु कराया जाता है। बच्चों में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के माध्यम से परिचर्चा करायी जाती है। समय-समय पर अन्य विश्वविद्यालयों के विद्वान प्राध्यापकों का व्याख्यान भी आयोजित किया जाता है। नई तकनीकी माध्यम द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित एवं लाभान्वित किया जाता है।

दर्शनशास्त्र विभाग:- बी0ए0
>

डाॅ0 सत्य प्रकाश सिंह

असिस्टेंट प्रोफेसर (स्नातक)

View Profile