भूगोल, विभाग
महाराज बलवंत सिंह पी॰जी॰ काॅलेज, गंगापुर, वाराणसी में भूगोल विभाग की स्थापना सन् 1972 ई॰ में महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही हुई। सन् 1974 ई॰ में स्थायी प्रवक्ता के रूप में श्री गिरिश चन्द्र मिश्र जी की नियुक्ति हुई। उनका कार्यकाल सन् 2016 तक अनवरत चलता रहा। उनके कुशल निर्देशन में भूगोल विभाग प्रगति के पथ अग्रसर होता रहा। उन्होने भूगोल विभाग में हमेशा नवीनता लाने का प्रयत्न किया। उन्होने हमेशा सीखने-सीखाने की प्रक्रिया पर जोर दिया। यही कारण है भूगोल विभाग नित्य अच्छे नागरिकों का निर्माण करता रहा। इनके पश्चात विंधेश्वरी जी ने अतिथि प्रवक्ता के रूप में कार्य किया। विंधेश्वरी जी के पश्चात अर्चना जी ने अतिथि प्रवक्ता के रूप में अध्यापन कार्य किया।
1 दिसम्बर 2021 से श्री मनोज कुमार पटेल जी अतिथि प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। मनोज पटेल जी का एक लेख जिसका शीर्षक श्पर्यावरण संरक्षण में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिकाश् है का प्रकाशन अंकित पब्लिकेशन, वाराणसी द्वारा प्रकाशित ’ग्रीन इकोनामी और सस्टनेबल डेवलपमेन्ट: कन्सेप्ट आफ न्यू इण्डिया नामक लेख में प्रकाशित हुआ है।
भूगोल विभाग में श्री विजय नारायण सिंह जी की नियुक्ति प्रयोगशाला सहायक के रूप में 20.09.1977 को हुई। इन्होने 30.11.2011 तक इस पद पर कार्य किया। इनके पश्चात श्री कन्हैयालाल जी ने 20 जनवरी 2014 से प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत है। ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। सर्वेक्षण कार्य में विद्यार्थियों की सहायता करते हैं।
भूगोल विभाग में पर्याप्त संख्या में सर्वेक्षण उपकरण उपलब्ध है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से सर्वेक्षण कार्य कराया जाता है। विभाग में समपटल सर्वेक्षण, प्रिज्मैतिक कम्पास, डम्पी लेविल, भारतीय क्लाइनोमीटर, सेक्सटैन्ट तथा यियोडोलाइट उपकरण इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को भौगोलिक भ्रमण (टूर) भी कराया जाता है। छम्च् 2020 के अनुसार नये पाठ्यक्रम की पुस्तके एवं सर्वेक्षण यन्त्र भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। वर्तमान में प्रथम सेमेस्टर में 136 विद्यार्थियों ने तथा तृतीय सेमेस्टर में 109 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया हैं।
महाविद्यालय में भूगोल विषय में स्नातक करने वाले विद्यार्थी परास्नातक करने के पश्चात अध्ययन-अध्यापन, नागरिक सेवा इत्यादि अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं और भूगोल विभाग एवं महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
भूगोल विभाग: बी0ए0
>
>
श्री मनोज कुमार पटेल
अतिथि प्रवक्ता (यू.जी.सी. नेट, बी.एड., एम.ए.)
View Profile
1. रिक्त - (अनुदानित)
|
2. श्री मनोज कुमार पटेल -अतिथि प्रवक्ता (यू.जी.सी. नेट, बी.एड., एम.ए.)
|