Legal Aid Clinic
महाविद्यालय में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को हुई है। इसके उद्घाटन हेतु डॉ0 अजय कृष्ण विश्वेष, जनपद एवं सत्र न्यायाधीस, वाराणसी और प्रो0 आनन्द कुमार त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। इस समय श्री विजय कुमार विश्वकर्मा, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री महेन्द्र पाण्डेय, सिविलीयन (जे0डी0) भी उपस्थि रहे। इनके मुख्य प्रभारी श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ल तथा सह-प्रभारी डॉ0 मृत्युंजय कुमार राय है
The Right to Legal Aid is guaranteed to every citizen by virtue of Article 21 and Article 39-A of the Indian Constitution. This provision thus assures every citizen with quality legal aid and thus it is the provision of assistance to people, who are unable to afford legal representation and access to the court system. They act as a method of practical teaching of law and it is regarded as central in providing access to justice by ensuring equality before the law, right to counsel, and right to a fair trial.