राजनीतिशास्त्र विभाग
महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय,गंगापुर वाराणसी की स्थापना 15 नवम्बर 1972 अक्षयनवमी के शुभ दिन कीर्तिशेष महाराज डाॅ0 विभूतिनारायण सिंह जी द्वारा गंगापुर क्षेत्र के निवासियों विशेषकर महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी।
राजनीति विज्ञान विषय महाविद्यालय की स्थापना से ही महाविद्यालय में संचालित है तथा विषय के संस्थापना प्रवक्ता श्री हरिदत्त सुतेरी जी रहे जो दिनाँक 01.07.1973 से पद को सुशोभित करते रहे और 30 जून 2002 को सेवानिवृत्त हुए। श्री सुतेरी जी के सेवानिवृत होने के बाद डाॅ0 अर्चना सिंह ने सन् 2004 में पदभार ग्रहण किया। वर्तमान में असिस्टेण्ट प्रोफेसर राजनीतिशास्त्र के पद पर कार्यरत है।
राजनीति शास्त्र विभाग में अध्ययन-अध्यापन का उत्तम वातावरण है। वर्तमान समय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम के आधार पर पठन-पाठन सुचारू रूप से चल रहा है एवं छात्रों में सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से तालमेल रखते हुए उनकी अध्ययन सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। हर माह किसी दिन छात्र-छात्राओं का समूह बनाकर कोई टाॅपिक देकर उस पर लिखित तथा मौखिक परिचर्चा कराई जाती है। सत्र 2021-22 में स्नातक प्रथम वर्ष में छात्रों की कुल संख्या 140 थी। स्नातक द्वितीय वर्ष में छात्रों की कुल संख्या 130 थी तथा स्नातक तृतीय वर्ष में छात्रों की कुल संख्या 80 थी। सत्र 2022-23 में स्नातक प्रथम वर्ष में छात्रों की कुल संख्या 206 है। स्नातक द्वितीय वर्ष में छात्रों की कुल संख्या 131 है तथा स्नातक तृतीय वर्ष में छात्रों की कुल संख्या 80 है। विभाग में नियमित रूप से चार कक्षाओं का संचालन किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में विभाग निरन्तर नये-नये तकनीकी माध्यमों का प्रयोग करते हुए छात्रों के विकास पर विशेष बल देता है। निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र संगोष्ठी में सभी छात्रों का एकल व्याख्यान कराते हुए हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है।
विगत वर्षों में विभाग से अध्ययन किए छात्र-छात्रायंे विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे है। हिमांशु सेन गंगापुर इण्टर काॅलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। प्रमोद विश्वकर्मा जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। ऐसे ही असंख्य छात्र विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उच्च पदों को सुशोभित कर रहे है। अपने ही महाविद्यालय में सुश्री अर्चना पटेल एवं श्री महेन्द्र कुमार अतिथि प्रवक्ता के रूप में कार्यरत है।
अभी तक राजनीतिशास्त्र विभाग महाविद्यालय में विगत वर्षो में कई बार एकल व्याख्यान भी छात्रों के मध्य कराया गया। कोविड महामारी के दौर में 04 जून 2020 को एक आॅनलाईन वेबिनार भी राजनीतिशास्त्र विभाग आयोजित कराया था। आॅनलाईन मोड में छात्रों के मध्य विद्वानों के माध्यम से अनेकों संगोष्ठियाँ समय-समय पर करायी गयी। 10 दिसम्बर 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर राजनीतिशास्त्र विभाग द्वारा एकल व्याख्यान महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग के प्रो0 राममोहन पाठक द्वारा भी कराया गया था। जनवरी 2023 को जी-20 शिखर सम्मेलन पर विभागीय स्तर पर एक संगोष्ठी एवं छात्रों के माध्यम से निबन्ध प्रतियोगिता एवं छात्रों का एकल व्याख्यान कराया गया। जिसमें शत प्रतिशत छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे यह आयोजन बहुत ही सफल रहा। आजादी के अमृत महोत्सव पर एक साप्ताहिक कार्यक्रम भी छात्र-छात्राओं के मध्य प्रतिदिन किसी न किसी टाॅपिक को लेकर कराया गया । जिसमें छात्रों की सहभागिता सर्वोत्तम स्तर पर रही। समय-समय पर राजनीतिशास्त्र विभाग छात्र व छात्राओं के मध्य बौद्धिक स्तर पर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित कराता रहता है।
राजनीतिशास्त्र विभाग:- बी0ए0
>
1. डाॅ0 अर्चना सिंह - असिस्टेंट प्रोफेसर (अनुदानित)
|
|
प्रशासनिक उत्तरदायित्व : सदस्य-अनुशासक मण्डल, सदस्य-क्रय/टेंडर समिति, सदस्य-पुस्तकालय समिति, कार्यक्रम अधिकारी-एन.एस.एस. इकाई-2, सदस्य- केन्द्रीय प्रवेश समिति, संयोजक-मीडिया सेल, सदस्य- आई.क्यू.ए.सी., सदस्य-क्रीड़ा समिति
शैक्षणिक योग्यता : एम0ए0 (राजनीतिशास्त्र),
पी-एच.डी.(2000, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)
विशेषज्ञता का क्षेत्र : राजनीतिक विचार
|