बी॰सी॰ए॰ विभाग
महाविद्यालय मंे कम्प्यूटर संकाय (श्री मनरंजन सिंह स्कूल आॅफ टेक्निकल एजूकेशन) की स्थापना सन् 2000 में भैरवतालाब, राजातालाब वाराणसी परिसर में हुई। जिसमें सर्वप्रथम श्री प्रभात कुमार सिंह प्रवक्ता पद के रूप में कार्यभार ग्रहण किये। जिनके साथ श्री उपेन्द्र कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया जो वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। प्रारम्भिक सत्र में भी मृदुल कुमार श्रीवास्तव, श्री शशिकान्त दूबे एवं सन्तोष कुमार गुप्ता ने विभिन्न सत्रों में महाविद्यालय में सेवा प्रदान की। सन् 2002 में डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव ने विभाग में प्रवक्ता पद पर कार्यभार ग्रहण किया। श्री आंेकार नाथ ने सन् 2003 में कम्प्यूटर विभाग मे प्रवक्ता पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इसी के साथ श्री शहजाद शमीम एवं श्री अजीत कुमार ने अतिरिक्त विषय के रूप में संचालित बी0ए0 कम्प्यूटर एप्लिकेशन में प्रवक्ता पद पर 2006 में कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरान्त 2009 में श्री शहजाद शमीम बी0सी0ए0 विभाग में कार्यभार ग्रहण किया। बी0सी0ए0 विभाग में सन् 2009 मेे श्री श्याम प्रकाश सिंह कश्यप एवं श्री राना अभिषेक कुमार ने प्रवक्ता पद पर विभाग में कार्यभार ग्रहण किया। सत्र 2003 के छात्र रहे, श्री श्याम प्रकाश सिंह कश्यप, श्री उपेन्द्र शर्मा, श्री मनीष गौतम छात्रहित में शिक्षण कार्य कर रहे है। श्री रामउदार पाण्डेय वर्तमान में सैमसंग इण्डिया कम्पनी में, श्री लक्ष्मीकान्त पाण्डेय टी0सी0एस0 में, श्री अश्वनी सिंह रिलायंस इण्डस्ट्रीज में, श्री दीपनारायण सिंह, श्री रितेश सिंह डी0एम0 आॅफिस वाराणसी, श्री हेमेन्त चैबे, श्री मनोज सिंह, श्री अनुराग सिंह, श्री निखिल कुमार, दीक्षा सिंह, कनाडा की प्रतिष्ठित कम्पनी में साॅªीज में, श्री दीपनारायण सिंह, श्री रितेश सिंह डी0एम0 आॅफिस वाराणसी, श्री हेमेन्त चैबे, श्री मनोज सिंह, श्री अनुराग सिंह, श्री निखिल कुमार, दीक्षा सिंह, कनाडा की प्रतिष्ठित कम्पनी में साॅफ्टवेयर डेवलपमेण्ट के क्षेत्र में एवं श्री अजय सिंह जर्मनी में प्रतिष्ठित कम्पनी में कार्यरत है। श्री शिशलेन्द्र सिंह, श्री दीपक सिंह इत्यादि। विभिन्न मल्टीनेशनल कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। इसी क्रम में श्री रोहित कुमार सिंह, श्री शिवशंकर जायसवाल, श्री अरविन्द शर्मा (न्ण्च्ण्च्ण्) श्री विवेक रंजन पाण्डेय (कीन इण्डिया), श्री सुरेश नारायण सिंह (विप्रो), श्री अभिषेक पटेल (ैण्त्ण् म्दहहण्), श्री प्रदीप यादव (सिप्ला), श्री मिथलेश पाण्डेय (टण्ठण्ैण्च्ण्न्ण्), श्री अश्वनी कुमार जायसवाल, सन्ध्या जायसवाल, वन्दना सोनी आदि विभिन्न पदों पर कार्य कर रहें है। इस विभाग में छात्रों के विकास के लिये मासिक संगोष्ठी एवं वर्कशाॅप का आयोजन प्राध्यापकों द्वारा किया जाता रहा है। इस सत्र में छात्र/छात्राओं की प्रथम वर्ष में 52, द्वितीय वर्ष में 48 एवं तृतीय वर्ष में 15 छात्रों की संख्या है। पूर्व के विभिन्न वर्षों में लगभग शत-प्रतिशत परिणाम रहा है।
कम्प्यूटर अप्लीकेशन विभाग:- बी0सी0ए0
>
>
>
>
श्री श्याम प्रकाश सिंह कश्यप
असिस्टेंट प्रोफेसर
View Profile
>
>
1. डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव - असिस्टेंट प्रोफेसर
|
|
प्रशासनिक उत्तरदायित्व : सदस्य- पुस्तकालय समिति, सदस्य-डेड स्टाॅक वेरीफिकेशन, प्लेसमेन्ट सेल
शैक्षणिक योग्यता : एम0सी0ए0, एम0एस.सी0 (गणित)
पी-एच.डी. (2015, यू.पी. राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद)
विशेषज्ञता का क्षेत्र : Math, Optimization Technique, Numerical Method, Management
|
2. श्री ओंकार नाथ - असिस्टेंट प्रोफेसर
|
|
शैक्षणिक योग्यता : एम0सी0ए0, एम0टेक0, एम.फिल.(सी.एस.),
विशेषज्ञता का क्षेत्र : Operating System, Networking, Network Security, Data Structure
|
3. श्री शहजाद शमीम - असिस्टेंट प्रोफेसर
|
|
शैक्षणिक योग्यता : बी0सी0ए0, एम0सी0ए0,
विशेषज्ञता का क्षेत्र : Computer Graphics, Computer Architecture, Discreat Math.
|
4. श्री श्याम प्रकाश सिंह कश्यप - असिस्टेंट प्रोफेसर
|
|
प्रशासनिक उत्तरदायित्व : सदस्य- प्रवेश समिति, सदस्य-क्रय/टेंडर समिति
शैक्षणिक योग्यता : बी.एससी., बी0सी0ए0, एम0सी0ए0,
विशेषज्ञता का क्षेत्र : C, C++, JAVA, Data Structures, Software Enginiearing, E-commerce etc.
|
5. श्री राना अभिषेक कुमार- असिस्टेंट प्रोफेसर
|
|
शैक्षणिक योग्यता : एम0सी0ए0,
विशेषज्ञता का क्षेत्र : Database Management System, System Analysis & Design, Management, Math.
|
7. श्री शिव शंकर सरोज - असिस्टेंट प्रोफेसर (अनुदानित)
|
|
शैक्षणिक योग्यता : एल-एल0बी0, एल-एल0एम0, यू.जी.सी. नेट,
विशेषज्ञता का क्षेत्र :एल-एल0बी0, एल-एल0एम0, यू.जी.सी. नेट,
|
8. रिक्त - (अनुदानित)
|
9. कात्यायनी सिंह - अतिथि प्रवक्ता
|
10. आशीष कुमार सिंह - अतिथि प्रवक्ता
|
11. रवि गौतम - अतिथि प्रवक्ता
|
12. डाॅ0 समरेन्द्र प्रताप आजाद - अतिथि प्रवक्ता
|