अर्थशास्त्र, विभाग
महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर, वाराणसी में अर्थशास्त्र विभाग की स्थापना 1972 में इस महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही हुई थी, इस विभाग के प्रथम अध्यापक डाॅ0 रामदुलार सिंह की नियुक्ति दिनांक 15.11.1972 को हुई, इन्होंने अध्ययन-अध्यापन करते हुये अपना शोध कार्य 1982ई0 में पूरा किया । महाविद्यालय के प्रति उनके समर्पण एवं कार्य के कारण महाराज द्वारा सम्मानित भी किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य पद भी रहें एवं 2003 में ये सेवानिवृत्त हुए। डाॅ0 प्रभाशंकर पाण्डेय दो सत्रों में प्रबन्धकीय व्यवस्था के अन्तर्गत अध्यापन का कार्य किये। तत्पश्चात् डाॅ0 राकेश तिवारी अर्थशास्त्र विभाग में अध्यापन का कार्य किये। आज डाॅ0 राकेश तिवारी अर्थशास्त्र विभाग महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में अध्यापन कार्य कर रहे हंै। मैं डाॅ0 आशा कुमारी दिनांक 11.08.2006 से महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में निरन्तर अध्ययन-अध्यापन का कार्य कर रही हूँ। डाॅ0 आशा कुमारी महाविद्यालय, विभाग एवं छात्रों के विकास में सक्रिय रूप से प्रयासरत रहती हूँ। शासन के निर्देशानुसार छात्राओं की सुरक्षा एवं जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम नारी शक्ति मिशन की संयोजिका भी रही। अपने शिक्षण विकास के लिए अभिविन्यास पाठ्यक्रम एवं पुनःश्चर्या पाठ्यक्रम को पूरा किया। वर्तमान में अर्थशास्त्र विषय की नियमित कक्षायें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चल रही है जो निरन्तर उन्नत के पथ पर अग्रसर है । अर्थशास्त्र विभाग के बी0ए0 प्रथम वर्ष 2021-22 सत्र में छात्रों की कुल संख्या 94 थी, जिसमें छात्रों की संख्या 30 और छात्राओं की संख्या 64 थीं। 2022-23 में प्रथम सेमेस्टर में कुल छात्रों की संख्या 49 है। 2022-23 के बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर में कुल छात्रों की संख्या 82 है।
सत्र-2021-22 में कार्यालय प्रधान महालिखाकार (लेखापरीक्षा-1) उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आॅन-लाईन निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश प्राप्त हुआ, जिसमें महाराज बलवन्त सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर, वाराणसी सम्बद्ध-महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पर ‘नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधिकार एवं दायित्व’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता दिनाँक 16.11.2022 को आयोजित की गयी, जिसमें 25 छात्रों ने सहभाग किया। दिनांक 30.01.2023 को महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा जी-20 विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर किरण विश्वकर्मा बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रही। खुशबू यादव बी0ए0 तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा पूनम पटेल बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विशेष सचिव, उत्तर-प्रदेश शासन के पत्र संख्या 394/सत्र- 3-2023 तद् दिनाँक 03 फरवरी 2023 के द्वारा जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महात्मा गाॅधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा सम्बद्ध महाविद्यालयों को जोड़कर एक प्रतियोगिता का अयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर सहभाग किया। अर्थशास्त्र विभाग में समय-समय पर तत्कालीन आर्थिक मुद्दे पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है, विश्वविद्यालय के द्वारा 2021 में अर्थशास्त्र विभाग की शोध समिति द्वारा शोध-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। वर्तमान में एक छात्र पंजीकृत भी है।
अर्थशास्त्र विभाग:- बी0ए0
>
1. डाॅ0 आशा कुमारी - असिस्टेंट प्रोफेसर
|
|
प्रशासनिक उत्तरदायित्व : सदस्य-मरम्मत व निर्माण समिति, सदस्य-पुस्तकालय समिति, रेंजर्स प्रभारी सदस्य- आई.क्यू.ए.सी., सदस्य-क्रीड़ा समिति, सदस्य-पुस्तकालय समिति
शैक्षणिक योग्यता : एम0ए0 (अर्थशास्त्र), पी-एच.डी. (2003, महात्मा गाॅधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी)
विशेषज्ञता का क्षेत्र : कृषि अर्थशास्त्र
|