Email: mbscollegevaranasi@gmail.com

Contact No: 0542-2632395, 2632944, 2990724

समाजशास्त्र विभाग

सन् 1972 में अक्षय नवमी के दिन इस महाविद्यालय की स्थापना हुई। इसके बाद 1 जुलाई 1973 को श्री श्यामाम्बुज नारायन सिंह की नियुक्ति समाजशास्त्र विभाग में प्रवक्ता के पद पर हुई। सन 1977 में शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा के द्वारा समाजशास्त्र विभाग में पद सृजन किया गया। उस समय श्री श्यामाम्बुज नारायन सिंह समाजशास्त्र के प्राध्यापक थे। सन् 2018 में महाविद्यालय के गंगापुर परिसर में स्ववित्तपोषित योजना अंतर्गत स्नातकोत्तर समाजशास्त्र पाठ्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। सन 2010 में श्री श्यामाम्बुज नारायन सिंह सेवानिवृत्त हो गए। इसके पश्चात् 1 अगस्त 2013 को श्री श्यामाम्बुज नारायन सिंह के रिक्त स्थान पर उच्च शिक्षा निदेशक के एकल स्थानान्तरण नियम के अन्तर्गत बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर से स्थानांतरित होकर डॉक्टर आलोक कुमार कश्यप इस महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर का पदभार ग्रहण किया। 2020 में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चयनित श्री दुर्गेश कुमार पाण्डेय समाजशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। 2018 में श्री महेंद्र कुमार एवं श्री उमेश प्रसाद राय को स्नातकोत्तर समाजशास्त्र में स्ववित्तपोषित योजना अंतर्गत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इस समय कई छात्र-छात्राएं समाजशास्त्र विभाग में शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश तथा देश में अनेक विभागों में कार्यरत है।

सन् 2018 से स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग में 15-15 दिनों पर छात्र/छात्राओं की शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की जाती है, जिसमें 15 दिन में हुए शैक्षिक कार्यों की समीक्षा की जाती है। सत्र 2021-22 में स्नातकोत्तर समाजशास्त्र के छात्र जमुना प्रसाद यादव ने विश्वविद्यालयी परीक्षा में पूरे विश्वविद्यालय एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सन 2016 में 16-17 नवम्बर एवं 2018 में 18-19 फरवरी को समाजशास्त्र विभाग के द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह सेमिनार यू०जी०सी० एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई सी. एस एस आर) के द्वारा संपोषित किया गया था। सन् 2020 कोरोना काल में समाजशास्त्र विभाग के द्वारा 05 राष्ट्रीय वेबीनार तथा 01 अन्र्तराष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन किया गया। इसी कोरोना काल में विभाग द्वारा सात दिवसीय आॅन-लाइन कार्यशाला 26.06.2020 से 30.06.2020 का आयोजन किया गया। 11 दिसम्बर 2022 को आॅन-लाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन किया गया। फरवरी, 2022 में उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा मोस्ट पापुलर ई-कन्टेंट का अवार्ड दिया गया। विभाग द्वारा कई विशेष व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। सत्र 2020-21 में स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग प्रथम सेमेस्टर में कुल 17 छात्र पंजीकृत थे 15 उत्तीर्ण और 2 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। द्वितीय सेमेस्टर में कुल 14 छात्र पंजीकृत थे 14 उत्तीर्ण रहे। स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग तृतीय सेमेस्टर में कुल 43 छात्र पंजीकृत थे 43 उत्तीर्ण रहे। स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग चतुर्थ सेमेस्टर में कुल 42 छात्र पंजीकृत थे 40 उत्तीर्ण और 1 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहा और एक छात्र का परीक्षा परिणाम त्ॅ रहा।

सत्र 2021-22 में स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग प्रथम सेमेस्टर में कुल 37 छात्र पंजीकृत थे 34 उत्तीर्ण और 3 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। द्वितीय सेमेस्टर में कुल 37 छात्र पंजीकृत थे 34 उत्तीर्ण और 3 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग तृतीय सेमेस्टर में कुल 14 छात्र पंजीकृत थे 14 उत्तीर्ण रहे। स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग चतुर्थ सेमेस्टर में कुल 14 छात्र पंजीकृत थे 12 उत्तीर्ण और 1 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहा और एक छात्र का परीक्षा परिणाम त्ॅ रहा।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के समाजशास्त्र विभाग की शोध समिति की बैठक 2021 में डॉक्टर आलोक कुमार कश्यप को शोध निर्देशक नामित किया गया तथा समाजशास्त्र विभाग को शोध केंद्र बनाया गया है। वर्तमान समय में समाजशास्त्र विभाग में तीन शोधार्थी शोधरत हैं, जिनका विवरण निम्नवत् है:- 1. महेन्द्र कुमार (यू.जी.सी.-नेट) 2. वन्दना मौर्या (यू.जी.सी.-नेट) 3. जयन्त कुमार (एम.ए.)

समाजशास्त्र विभाग:- बी0ए0 एम0ए0, पी-एच0डी0
>

प्रो0 आलोक कुमार कश्यप

प्रोफेसर एवं विभाग प्रभारी (अनुदानित)

View Profile
>

श्री दुर्गेश कुमार पाण्डेय

असिस्टेंट प्रोफेसर (अनुदानित)

View Profile
>

श्री महेन्द्र कुमार

असिस्टेंट प्रोफेसर (परास्नातक)

View Profile
>

श्री उमेश प्रसाद राय

असिस्टेंट प्रोफेसर(परास्नातक)

View Profile