शारीरिक शिक्षा
15 नवम्बर 1972 से स्थापित महाराज बलवन्त सिंह पी०जी० कॉलेज, गंगापुर वाराणसी में सर्वप्रथम नियुक्त 30.10.2006 को शारीरिक शिक्षा के मूर्धन्य विद्वान डॉ० राजीव कुमार सिंह थें, लगभग 05 वर्षों तक महाविद्यालय में सेवा के उपरान्त डॉ० सिंह का चयन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में असिस्टेण्ट डायरेक्टर पद पर हो जाने के कारण दिनांक 26.02.2011 से महाविद्यालय से कार्यमुक्त हुए।
15 जून 2022 को महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज से चयनित शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक अंगद प्रसाद यादव की नियुक्ति हुयी, जिसके बाद से महाविद्यालय में खेल-कूद की गतिविधियाँ अनवरत् चल रही है। महाविद्यालय की 05 टीमों ने अन्र्तमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। पहली बार शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय सिम्पोजियम एवं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। महाविद्यालय में एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराने के लिए महाविद्यालय के खेल प्रांगण का समतलीकरण भी करवाया गया। महाविद्यालय के दोनों परिसर में वॉलीवॉल एवं बैडमिण्टन कोर्ट का निर्माण भी कराया गया। महाविद्यालय के गंगापुर परिसर में खो-खो एवं कबड्डी कोर्ट का भी निर्माण किया गया। महाविद्यालय में खेलकूद की गतिविधियाँ अनवरत रूप से चल रही है।
शारीरिक शिक्षा विभाग:- बी0ए0
>
श्री अंगद प्रसाद यादव
असिस्टेंट प्रोफेसर (अुनदानित)
View Profile
1. श्री अंगद प्रसाद यादव- असिस्टेंट प्रोफेसर (अुनदानित)
|
|
प्रशासनिक उत्तरदायित्व : सचिव- खेल समिति, सदस्य- पत्रिका समिति, मीडिया समिति, क्रय समिति, सदस्य-डेड स्टाॅक वेरीफिकेशन, सदस्य-केन्द्रीय प्रवेश समिति, मुख्य अनुशासक, सदस्य-मरम्मत एवं निर्माण समिति।
शैक्षणिक योग्यता : एम0पी0ई0, एम.फिल., पी0जी0 डिप्लोमा इन योगा,
नेट,
विशेषज्ञता का क्षेत्र : क्रिकेट कोचिंग, खेल-मनोविज्ञान, शोध एवं सांखिकी, कबड्डी कोचिंग।
|